Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Raigad News, मुंबई: भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन में महाराष्ट्र के रायगढ़ का एक पूरा गांव चपेट में आ गया है और मलबे में लगभग 100 लोगों के फंसे होने की आशंका हैं। रायगढ़ की खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में यह हादसा हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 परिवारों के लगभग सौ लोग मलबे में फंस गए हैं। एनडीआरएफ की दो टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही चार एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। हादसा जिस जगह हुआ, वहां आदिवासी लोग रहते हैं।
- अब तक 5 शव बरामद, 3 लोग घायल
- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौके पर पहुंचे
दो घंटे की चढ़ाई, राहत एवं बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण
रायगढ़ के जिलाधिकारी योगेश महासे ने बताया कि हादसा कल मध्य रात्रि का है। एक टीम, घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस टीम में सब डिविजनल आफिसर और तहसीलदार शामिल हैं। महासे ने बताया कि भूस्खलन जिस जगह हुआ, वहां पहुंचने के लिए दो घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है, जिसकी वजह से राहत और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण है। बारिश के चलते 10-12 लोग स्कूल में रुके हुए थे, जिससे उनकी जान बच गई। पांच लोग मछली पकड़ने मोरबी बांध गए हुए थे, उनकी भी जान बच गई है।
मोरबी बांध से 6 किमी दूर है हादसास्थल
जिस जगह हादसा हुआ, वह मोरबी बांध से छह किलोमीटर दूर है। हादसे में कई लोगों को मारे जाने की आशंका है। अभी तक 5 शव बरामद हो चुके हैं और तीन लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पहुंचे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी ली और आज सुबह वह घटनास्थल पहुंच गए।
निकटवर्ती अस्पतालों को अलर्ट किया, आज भी भारी बारिश की चेतावनी
पनवेल और नवी मुंबई के सभी अस्पतालों को सूचित कर दिया गया है और उन्हें प्रभावितों को सभी जरूरी चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज भी रायगढ़ में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने एनजीओ से अपील की है कि वह एनडीआरएफ की मदद के लिए आगे आएं ताकि जल्द से जल्द बचाव कार्य को पूरा किया जा सके।
यह भी पढ़ें :
- Siachen Glacier में सेना के टेंटों में आग लगने से एक अधिकारी शहीद, 6 जवान झुलसे
- India Corona Rules: विदेश से आने वालों के लिए अनिवार्य नहीं रैंडम आरटीपीसीआर टेस्ट
- Ahmedabad Road Accident: लग्जरी कार ने 20 से ज्यादा लोगों को कुचला, 9 की मौत, 13 घायल
Connect With Us: Twitter Facebook