IAS officer Pooja Khedkar, (आज समाज), पुणे: विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। पुलिस आज अलसुबह वाशिम जिले में स्थित उनके आवास पर पहुंची और सूत्रों के अनुसार लगभग डेढ़ घंटे तक वहां छानबीन के साथ ही उनसे पूछताछ की है। बता दें कि पूजा खेडकर पर कई तरह के झूठ बोलकर सिविल सेवा परीक्षा में आईएएस की जॉब हासिल करने का आरोप है। पूजा पुणे से तबादला होने के बाद वर्तमान में वाशिम जिले में पोस्टेड हैं।
पुलिस की गाड़ी में आज सुबह-सुबह तीन महिलाकर्मियों सहित छह पुलिसकर्मी पूजा खेडकर के घर पर पहुंचे थे। वाशिम पुलिस के साथ पुणे पुलिस की टीम भी इस दौरान मौजूद थी। पूजा के कमरे में लगभग सवा घंटा 3 महिला पुलिसकर्मी मौजूद रहीं। इसके बाद महिला पुलिस उनके आवास से वापस गई। उन्होंने पूजा से क्या पूछताछ की है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। इतना पता चला है कि पूजा ने वाशिम कलेक्टर बुवनेस्वरी एस. से अनुमति लेकर पुलिस को कुछ जानकारी साझा करने के लिए बुलाया था।
पूजा खेडकर ने अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सोमवार को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वह मामले की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष अपना पक्ष रखेंगी और सत्य की जीत होगी।
दरअसल पूजा खेडकर के पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर उनपर आरोप लगा है कि खेडकर ने अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया है। इसे लेकर पूजा खेडकर से सवाल किया गया तो उन्होंने एक बार फिर मीडिया को पुराना जवाब देकर अपने मामले पर बात करने से परहेज किया। पूजा खेडकर ने खुद को मीडिया ट्रायल का शिकार बताया है। उन्होंने कहा, मैं मीडिया को कोई जवाब नहीं दूंगी, कुछ नहीं बोलूंगी और मैं इसके लिए बाध्य नहीं हूं। मैं इस संबंध में नियुक्त समिति के समक्ष अपना पक्ष रखूंगी। मुझे लगता है कि समिति जो भी निर्णय लेगी, वह सभी को स्वीकार्य होना चाहिए।
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…