Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Politics, मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण मंगलवार को बीजेपी में शामिल हो गए। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी अमर राजुलकर ने भी मंगलवार को उनके साथ बीजेपी का दामन थामा। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
सोमवार को कांग्रेस से दिया था इस्तीफा
अशोक चव्हाण ने इसी सप्ताह सोमवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। इसके अलावा उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। पार्टी छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा था कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, अशोक चव्हाण को बीजेपी राज्यसभा भेज सकती है। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को नामांकन भी कर सकते हैं।
दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे चव्हाण
बीजेपी ज्वाइन करने से पहले मंगलवार सुबह मीडिया के साथ बातचीत में अशोक चव्हाण ने कहा था कि आज मैं अपने राजनीतिक करियर की एक नई यात्रा शुरू करते बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं। जब अशोक चव्हाण से यह पूछा गया कि क्या उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कोई फोन किया, तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। अशोक चव्हाण दिसंबर 2008 से नवंबर 2010 तक दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे। दिसंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद जब दो बार के सीएा विलासराव देशमुख को पद से हटाया गया, तब चव्हाण को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
जयंत चौधरी भी जल्द थामेंगे बीजेपी का दामन
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी भी जल्द बीजेपी का दामन थामेंगे। उन्होंने सोमवार को एनडीए में जाने की पुष्टि कर दी थी। जयंत चौधरी ने कहा, मैंने पार्टी के विधायकों व कार्यकर्ताओं से बातचीत के बाद एनडीए में जाने का फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। उन्होंने परिस्थितियां ऐसी बनी कि हमें बहुत कम समय में ये फैसला लेना बड़ा।
यह भी पढ़ें:
- Punjab and Haryana High Court: किसानों के मुद्दे का मिलकर हल निकालें केंद्र व राज्य सरकारें
- Election Commissioners Appointment: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति वाले नए कानून पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
- Farmer Protest 14 February: शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, आज फिर दिल्ली कूच का प्लान, हरियाणा से दिल्ली तक सख्त पहरा
Connect With Us: Twitter Facebook