Maharashtra Congress News, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने दो विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। विधायक जितेश अंतापुरकर और जीशान सिद्दीकी पर विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाए गए हैं जिस वजह वे उन्हें पार्टी से निकाला गया है।

शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे जितेश अंतापुरकर

कांग्रेस से निष्कासन से पहले ही जितेश अंतापुरकर शुक्रवार को डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को इस्तीफा सौंपा था। जुलाई में महाराष्ट्र विधान परिषद (एमएलसी) की 11 सीटों पर चुनाव हुए थे। कांग्रेस की आंतरिक जांच में पता चला था कि चुनाव में अंतापुरकर और सिद्दीकी समेत कांग्रेस के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी।

इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र में इसी साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की मौजूदा बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। विधान परिषद चुनाव में क्रांस वोटिंग की खबर सामने आने के बाद कांग्रेस ने विधायकों पर एक्शन नहीं लिया था।

कटने वाला था 7 विधायकों का टिकट

हालांकि, सूत्रों से समाने आई जानकारी के मुताबिक पार्टी इन विधायकों का विधानसभा चुनाव में टिकट काटने वाली थी। हालांकि कांग्रेस ने इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी थी।  सूत्रों का कहना है कि विधायक सुलभा खोडके, जीशान सिद्दीकी, हीरामन खोसकर, जितेश अंतापुरकर, मोहन हंबर्डे समेत 7 विधायकों का टिकट कटने वाला था। जीशान सिद्दिकी मुंबई के बांद्रा (पूर्व) से जबकि अंतापुरकर नांदेड़ जिले के देगलूर विधानसभा सीट से उपचुनाव जीते थे।