Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Political Crisis, नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कई राजनीतिक पार्टियां एनडीए से जुड़ना चाहती हैं। महाराष्ट्र की शिंदे नेतृत्व वाली सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार के जुड़ने के बाद उन्होंने यह दावा किया है। बता दें कि अजित पवार के फैसले के बाद से महाराष्टÑ की राजनीति में हलचल मच गई है।

केंद्र में मजबूत व स्थिर सरकार चाहती हैं पार्टियां

केंद्रीय मंत्री ने कहा, एनसीपी की तरह अन्य राजनीतिक दल भी देश के विकास के मकसद से एनडीए से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि एनसीपी के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, एनडीए में शामिल होने वाली ये राजनीतिक पार्टियां देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत व स्थिर सरकार प्रदान करेंगी।

75 वर्ष के बाद जम्मू-कश्मीर को उसका हक मिला

अनुराग ठाकुर ने कहा, 75 वर्ष के बाद जम्मू-कश्मीर को उसका अधिकार मिला है। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से ही पता चलता है कि लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है। इसी के साथ घाटी में आने वाले पर्यटकों में भी इजाफा हुआ है। इसके अलावा पत्थराव की घटनाओं में भी भारी कमी आई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा, कोई नहीं चाहता है कि इसमें बदलाव हो। अगर कोर्ट में मामला विचाराधीन है तो मैं इतना ही कहूंगा कि दोनों सदनों ने इसे पास किया था और धारा 370 और 35A को हमेशा के लिए हटाया गया।”

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook