एजेंसी, नई दिल्ली। भाजपा के कद्दावर नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने आज एक दिन की भूख हड़ताल का एलान किया। हालांकि उन्होंने भूख हड़ताल के एलान के साथ ही यह भी कहा कि यह किसी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। यह मराठवाड़ा के मुद्दे पर नेतृत्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक सांकेतिक भूख हड़ताल होगी। बता दें कि पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि पंकजा मुंडे पार्टी से नाराज चल रहीं हैं और वह पार्टी छोड़ने का भी एलान आज कर सकती हैं। लेकिन पंकजा ने साफ तौर पर कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगी पार्टी चाहे तो उन्हें निकाल सकती है। उन्होंने कहा कि मैं 27 जनवरी, 2020 को औरंगाबाद में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करूंगी। दरअसल महाराष्ट्र के बीड जिले में भाजपा की नाराज नेता पंकजा मुंडे द्वारा अपने पिता दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की याद में गुरुवार को सभा बुलाई थी। पंकजा ने महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक परिदृश्य के मद्देनजर अपनी भविष्य की योजना को लेकर इस महीने की शुरूआत में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी थी। पकंजा ने अपने समर्थकों को भाजपा के दिग्गज नेता रहे अपने पिता गोपीनाथ मुंडे की याद में 12 दिसंबर को परली के गोपीनाथगढ़ में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।