Maharashtra News: महायुति की बंपर जीत के बाद सीएम कौन, अटकलें तेज, देवेंद्र फडणवीस को कमान मिलने के ज्यादा चांस

0
20
Maharashtra News: महायुति की बंपर जीत के बाद सीएम कौन अटकलें तेज, देवेंद्र फडणवीस के ज्यादा चांस
Maharashtra News: महायुति की बंपर जीत के बाद सीएम कौन अटकलें तेज, देवेंद्र फडणवीस के ज्यादा चांस
  • भाजपा ने अकेले 132 सीटें जीतीं
  • जादुई आंकड़े से सिर्फ 13 सीट दूर

Maharashtra Election Results,(आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शनिवार को घोषित परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है और अब मुख्यमंत्री की ताजपोशी की तैयारी है। राज्य के अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अटकलें तेज हो गई हैं। ज्यादातर चांस देवेंद्र फडणवीस को कमान मिलने की बताई जा रही है। कहा जा रहा है सीएम रहे चुके और राज्य के मौजूदा डिप्टी सीएम फडणवीस का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय है। मुख्य मुकाबला 6 बड़ी पार्टियों के दो गठबंधन बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच था।

जानें महायुति में किसे कितनी सीटें मिलीं

महायुति में बीजेपी के अलावा अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना शामिल हैं और बीजेपी ने अकेले कुल 288 में से 132 सीटें जीती हैं। एनसीपी (अजित पवार) ने 59 में से 41 और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 81 में से 57 सीटें अपने नाम की हैं। इस तरह गठबंधन ने कुल 230 जीतकर इतिहास रच दिया। जादुई आंकड़ा यानि बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए और बीजेपी अकेले इससे 13 सीट दूर है।

केवल 46 सीटें जीत सका महाविकास अघाड़ी

एमवीए केवल 46 सीट जीत सका है। इसमें कांग्रेस के अलावा शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना शामिल है। कांग्रेस ने 63 सीटें जीती है। वहीं एनसीसी (शरद पवार) 86 में से केवल 10 और शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 95 सीटों में से केवल 20 सीटें जीत सकी है। कांग्रेस केवल 16 सीटों पर सिमट गई है।

फडणवीस को कमान, पर अभी किसी ने नहीं खाले पत्त्ते

फडणवीस को महाराष्ट्र की कमान मिलना तय मानी जा रही, पर फिलहाल न अभी बीजेपी ने और न उनके सहयोगी दलों की तरफ से मुख्यमंत्री पद को लेकर पत्ते खोले गए हैं। केवल मीडिया से सभी फिलहाल यही कह रहे हैं कि गठबंधन के नेताओं की मीटिंग के बाद ही मामले में फाइनल निर्णय लिया जाएगा। फडणवीस ने शनिवार को कहा था दिल्ली में आलाकमान ही मुख्यमंत्री पद को लेकर अंतिम निर्णय लेगा।

ये भी पढ़ें:  Maharashtra Election Result Analysis : महाराष्ट्र की शानदार जीत, संघ की ताकत और बढ़ी