• दीपावली से पहले त्योहारी भीड़ के कारण मची भगदड़
  • घायल भाभा अस्पताल में, 7 की हालत स्थिर, 2 गंभीर

Mumbai Stampede News, (आज समाज), मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित बांद्रा टर्मिनल (Bandra Terminal) पर भीड़ के ट्रेन में सवार होने के बीच मची भगदड़ के कारण 9 लोग घायल हो गए हैं। घटना आज सुबह करीब छह बजे मुंबई से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 22921 (Bandra Terminus – Gorakhpur Express) के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से रवाना होने से पहले हुई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि दिवाली से पहले त्योहारी भीड़ के कारण भगदड़ मची।

यह भी पढ़ें : India-China Agreement: चीन ने भी की लद्दाख में सीमा से सेना के पीछे हटने की पुष्टि

स्टेशन पर थी बेहताशा भीड़

बीएमसी के मुताबिक स्टेशन पर बेहताशा भीड़ थी और यात्रियों में ट्रेन में चढ़ने की आपाधापी के कारण भगदड़ मची। 2 यात्रियों की हालत बेहद ही गंभीर बताई गई है। घायलों में रवींद्र हरिहर चुमा (30), शब्बीर अब्दुल रहमान (40), इंद्रजीत साहनी (19), दिव्यांशु योगेंद्र यादव (18), मोहम्मद शरीफ शेख (25), परमेश्वर सुखदार गुप्ता (28),नूर मोहम्मद शेख (18), रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति (29), और संजय तिलकराम कांगाय (27) शामिल हैं। सभी को भाभा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

यह भी पढ़ें : Israel-Iran Crisis: जानें भारत पर क्या होगा इजरायल और ईरान जंग का असर?

तस्वीरों स्टेशन पर असहाय दिखे यात्री, खून भी देखा गया

घटनास्थल से मिली तस्वीरों में प्लेटफॉर्म के फर्श पर खून बिखरा दिख रहा है। साथ ही रेलवे पुलिस और अन्य यात्री घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक वीडियो में रेलवे अधिकारी घायल यात्री को कंधे पर उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। एक अन्य क्लिप में प्लेटफॉर्म के फर्श पर दो व्यक्ति लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके कपड़े खून से सने हुए हैं। पास में ही एक व्यक्ति बेंच पर बैठा है, उसकी शर्ट फटी हुई है।

यह भी पढ़ें : India China Ladakh Standoff: भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध सुलझाने पर बनी सहमति