Taking Selfie Pune Girl Fell Into Ditch, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र में सेल्फी लेने की कोशिश में 29 वर्षीय पुणे की लड़की 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना शनिवार को बोराने घाट पर हुई। हालांकि होमगार्ड और स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को बचा लिया गया। क्षेत्र में भारी बारिश के बीच थोसेघर समेत कई झरने उफान पर थे और इस बीच पिछले कल पुणे से एक ग्रुप थोसेघर स्थित वाटरफॉल देखने आया था।
सेल्फी लेते बोराने घाट पर गिरी लड़की की पहचान 29 वर्षीय नसरीन आमिर कुरैशी के रूप में हुई है। वह पुणे के वारजे की रहने वाली है। नसरीन को सफलतापूर्वक खाई से बाहर निकालने के बाद तुरंत सतारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। सतारा जिले में ज्यादा बारिश से उत्पन्न होने वाले खतरे को यह घटना उजागर करती है।
जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 2 से 4 अगस्त तक पर्यटक स्थलों और झरनों को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि इन प्राकृतिक स्थलों का आकर्षण पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है, जिनमें से कुछ अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसा कर रहे हैं।
लड़की के सेल्फी लेते गिरने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो में नसरीन सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए गिरती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के मकसद से आजकल खतरनाक जगहों पर सेल्फी लेने का चलन आम हो गया है। लेकिन कई बार ऐसी चीजों के दुखद नतीजे होते हैं।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…