Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra News, मुंबई: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला सरकारी अस्पताल में 36 घंटों में 31 मरीजों की मौत हो गई जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सोमवार रात को यहां 24 घंटों में 12 नवजातों सहित 24 मरीजों की मौत हो गई। इस बीच अगले 12 घंटों में 4 बच्चों सहित 7 और मरीजों की मौत हो गई।

लगातार मौतों के बाद प्रसानिक अमला हरकत में आया और विशेषज्ञों की एक टीम हालात का जायजा लेने के लिए भेजी। नांदेड़ के बाद राज्य में ही औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भी मंगलवार को 24 घंटे के दौरान दो नवजातों सहित आठ मरीजों की मौत हो गई। घटना को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने राज्य की शिंदे सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार को एक साथ हुई इतनी मौतों के लिए जिम्मेदारी तय करनी चाहिए।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुसरिफ का बयान

महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुसरिफ ने कहा, 24 घंटे में 24 लोगो की मौत हुई है और हमने जांच के लिए मेडिकल कमिश्नर को भेजा है। उन्होंने कहा, मैं खुद भी नांदेड़ जाकर पूरे मामले का जायजा खुद लूंगा और जो भी हमारी खामियां हैं उसे हम पूरी करेंगे।

जानिए क्या कहते हैं नांदेड़ अस्पताल के डीन डॉ. वाकोडे

नांदेड़ स्थित डॉक्टर शंकरराव चव्हाण अस्पताल के डीन डॉ. वाकोडे ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 12 शिशुओं और 12 व्यस्कों की मौत हुई है। 12 व्यस्कों की मौत सांप के काटने, फॉस्फोरस विषाक्तता आदि जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण हुई। उधर इस मामले की जांच के लिए सोमवार को गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति मंगलवार को जांच के लिए अस्पताल पहुंची है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook