Maharashtra News: पुणे में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल, तीन यात्रियों को मामूली चोटें

0
102
Maharashtra News पुणे में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल, तीन यात्रियों को मामूली चोटें
Maharashtra News : पुणे में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल, तीन यात्रियों को मामूली चोटें

Helicopter Crashes In Pune, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे में आज एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। इस दौरान यह जिले के पौड इलाके में क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में पायलट और तीन यात्री सवार थे। पायलट जख्मी हुए हैं और बाकी तीनों लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई हैं। पुणे रूरल पुलिस के सुपरिंटेंडेंट पंकज देशमुख ने यह जानकारी दी है।

ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प कंपनी का था हेलिकॉप्टर

पंकज देशमुख ने बताया कि एडब्ल्यू 139 नाम का यह हेलिकॉप्टर मुंबई की ग्लोबल वेक्ट्रा हेलिकॉर्प कंपनी का था। आशंका है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। भारी बारिश को भी हादसे का कारण माना जा रहा है। पायलट का नाम कैप्टन आनंद है, जबकि तीनों पैसेंजर्स की पहचान अमरदीप सिंह, धीर भाटिया  और एसपी राम के तौर पर हुई है।

3 मई को महाड में हुआ था हादसा

महाराष्ट्र के महाड में 3 मई को शिवसेना (उद्धव गुट) नेता सुषमा अंधारे का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। सुषमा अंधारे बारामती में महिला मेले में भाग लेने जा रही थीं। उनके हेलिकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलिकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।