Maharashtra News: एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया

0
207
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दिया
  • आज खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
  • फडणवीस और अजित ने भी दिया इस्तीफा
  • एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए गए

Maharashtra CM Eknath Shinde Resigns, आज समाज), मुंबई: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद से इस्तीफा दे दिया है। थोड़ी देर पहले उन्होंने उन्होंने राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन (Governor Radhakrishnan) को अपना त्यागपत्र सौंपा। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। एकनाथ शिंदे के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार और ने भी राज्यपाल को अपने इस्तीफे दे दिए हैं। नई सरकार के गठन तक शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Samvidhan Diwas: प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह सहित कई नेताओं ने दी संविधान दिवस की शुभकामनाएं 

चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है बीजेपी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और इसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन व महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के बीच था। महायुति ने शानदार जीत हासिल कर राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखी है। बीजेपी ने कुल 288 में से 148 सीटों पर चुनाव लड़ा और अकेले 132 सीटें जीतीं हैं। इस तरह राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 

फडणवीस को कमान मिलने की संभावनाएं

महायुति में शामिल बीजेपी की अन्य सहयोगी पार्टियों में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पावर की अगुवाई वाली एनसीसी हैं। शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 57 ने सीटें और एनसीसी (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं हैं। अकेले बीजीपी द्वारा 132 सीटें जीतने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र की कमान मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। शुरू से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में फडणवीस और एकनाथ शिंदे को बताया जा रहा है। फडणवीस के नाम का ऐलान आज ही होगा।

कांग्रेस जीत पाई है केवल 16 सीटें 

इस बीच सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना ने प्रतिष्ठित पद (सीएम पद) की मांग करते हुए बिहार में एनडीए की राजनीतिक व्यवस्था का हवाला दिया है। उन्होंने बताया कि बिहार में गठबंधन में भाजपा के ‘बड़े भाई’ का दर्जा होने के बावजूद नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री हैं। विधानसभा चुनाव में एमवीए को बड़ा झटका लगा है। एमवीए में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने केवल 20 सीटें जीतीं हैं। वहीं गठबंधन की सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 16 और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने केवल 10 सीटें जीतीं।

ये भी पढ़ें: Weather: शुक्रवार से नया पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगा ठंड, कोहरे का भी अलर्ट