Maharashtra News: बीजेपी नेता और पूर्व एमपी नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी

0
178
Maharashtra News: बीजेपी नेता और पूर्व एमपी नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी
Maharashtra News: बीजेपी नेता और पूर्व एमपी नवनीत राणा को मिली गैंगरेप की धमकी

BJP Leader & Former MP Navneet Rana, (आज समाज), मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी मिली है। उन्हें एक पत्र के जरिये धमकी दी गई है और आरोपी ने अपना नाम आमिर बताया है। लेटर भेजने वाले ने यह भी धमकी दी है कि उनके घर के सामने गाय काटी जाएगी। उसने अपना फोन नंबर लिखने के साथ ही लेटर में पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है। इसके अलावा आरोपी ने पूर्व सांसद से 10 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी है।

यह भी पढ़ें : PM Gatishakti का देश की इंफ्रास्ट्रक्चर की तस्वीर बदलने में अहम रोल

नवनीत के साथ पति के खिलाफ भी अभद्र शब्द इस्तेमाल किए

आरोपी द्वारा भेजा गया पत्र।
आरोपी द्वारा भेजा गया पत्र।

पत्र भेजने वाले ने नवनीत राणा के खिलाफ कई तरह के आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए हैं। यही नहीं, उनके विधायक पति रवि राणा के लिए भी आरोपी ने पत्र में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं। रवि राणा के पर्सनल एसिसटेंट विनोद गुहे दंपति की सहमति के बाद राजापेठ पुलिस में धमकी भरे लेटर को लेकर ेशिकायत दर्ज करवाई है।

नवनीत राणा का राजनीतिक सफर

नवनीत राणा इसी साल बीजेपी में शामिल हुईं और महाराष्ट्र की अमरावती सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था। कांग्रेस के बलवंत वानखेड़े से उनका मुकाबला था और वह चुनाव हार गई थीं। बलवंत ने नवनीत को 19,731 वोटों से पराजित कर दिया था। भाजपा ने लोकसभा चुनाव-2024 में नवनीत को गुजरात में स्टार प्रचारक भी बनाया था। 2019 में नवनीत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। 2014 में एनसीपी के टिकट से उन्होंने अमरावती से लोकसभा चुनाव लड़ा, पर हार गई थीं।

सांसद का विवादों से पुराना नाता

कन्नड, हिंदी, पंजाब, मलयालम और तेलुगु सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस व राजनेता नवनीत राणा का विवादों से पुराना नाता है। नवनीत ने इसी साल आठ मई को हैदराबाद में एक रैली के दौरान कहा था कि यदि हैदराबाद में 15 सेकेंड के लिए पुलिस को हटा दिया जाए पता ही नहीं चलेगा कि दोनों भाई यानी ओवैसी भाई कहां गए। नवनीत राणा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान गत पांच मई को गुजरात में कहा था, जिसे जय श्री राम नहीं कहना है वह पाकिस्तान जा सकता है। अगर देश में रहना है तो जय श्री राम कहना है।

यह भी पढ़ें : Bangladesh News: भारत ने उठाया हिंदूओं पर हमले का मुद्दा, मंदिर पहुंचे मोहम्मद यूनुस