Maharashtra News: अभिनेता गोविंदा के अपने ही रिवाल्वर से चली गोली, पैर में लगी

0
579
Maharashtra News: अभिनेता गोविंदा को अपने ही रिवाल्वर से पैर में लगी गोली
Maharashtra News: अभिनेता गोविंदा को अपने ही रिवाल्वर से पैर में लगी गोली

Actor Govinda Injured, (आज समाज), मुंबई: बालीवुड अभिनेता गोविंदा को उनके ही रिवॉल्वर से गोली लग गई है। घटना आज अलसुबह की है। अभिनेता को अंधेरी स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाक्टरों के मुताबिक अभिनेता की हालत स्थिर है। सूत्रों के अनुसार गोविंदा अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और उसी दौरान मिस फायरिंग के चलते गोली लगी। मुंबई पुलिस ने उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

  • गोविंदा खतरे से बाहर : अस्पताल 

पैर से गोली बाहर निकाली, एक्टर खतरे से बाहर : पुलिस

पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय गोविंदा घटना के समय (सुबह लगभग 4.30 बजे) अपने जुहू स्थित घर पर अकेले थे।  वह एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे। अधिकारियों ने बताया है कि गोविंदा के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है। डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया है कि एक्टर के पैर से गोली निकाल ली गई है और वह खतरे से बाहर हैं। इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। न मामले कुछ संदिग्ध है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद एक्टर के पैर से काफी खून बह गया था।

यह भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र को दी 11,200 करोड़ रुपए की सौगात

कोलकाता में जाने वाले थे अभिनेता

अस्पताल से जुड़े सुत्रों का कहना है कि शुरुआती उपचार के बाद गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में एक्टर के साथ उनकी पत्नी सुनीता मौजूद हैं। गोविंदा कोलकाता में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जाने वाले थे। अभिनेता के मैनेजर शशि सिन्हा ने यह जानकारी दी है। उनकी छह बजे की फ्लाइट थी। उन्होंने बताया कि अलमारी में पिस्तौल रखते हुए मिस फायरिंग हुई और अभिनेता के घुटने के नीचे गोली लग गई।

अभिनेता ने जारी किया बयान

घटना के बाद गोविंदा ने अस्पताल से बयान जारी कर कहा, ‘नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा। आप सभी का आशीर्वाद और बाबा का आशीर्वाद। गोली लगी थी। पर, गुरू की कृपा से बुलेट को डॉक्टरों ने निकाल दिया है। चिकित्सकों का धन्यवाद। देश के लोगों की प्रार्थनाओं के लिए उनका भी धन्यवाद।

यह भी पढ़ें : JK Elections: तीसरे व अंतिम चरण का मतदान जारी, 9 बजे तक 11.60% वोटिंग