HMPV New Case, (आज समाज), मुंबई: भारत में कोविड-19 जैसे वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 6 माह की बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित मिली है और इसके बाद देश में इस वायरस के मामलों की संख्या 9 हो गई है। छह महीने की बच्ची को एक जनवरी को सीने में जकड़न, खांसी व उसके आॅक्सीजन लेवल में 84 प्रतिशत तक गिरावट के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
ये भी पढ़ें : Sheikh Hasina: भारत ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री का वीजा बढ़ाया
महाराष्ट्र यह तीसरा केस
चिकित्सकों के अनुसार हालांकि बच्ची अब ठीक है। बता दें कि मुंबई में एचएमपीवी का यह पहला केस है। वहीं पूरे प्रदेश यानि में महाराष्ट्र यह तीसरा केस है। इसी सप्ताह मंगलवार को नागपुर में एक सात साल का लड़का और 13 साल की लड़की इस वायरस से संक्रमित मिली थी। हालांकि इन दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत नहीं आई थी। अभी उनकी हालत ठीक है। इसके अलावा गुजरात और पश्चिम बंगाल में एक-एक और तमिलनाडु व कर्नाटक में सोमवार को 2-2 मामले सामने आए थे। इस तरह देश में अब कुल मामलों की संख्या 9 हो गई है।
ये भी पढ़ें : Pravasi Sammelan: देश को ‘चलता है’ से ‘होगा कैसे नहीं’ की ओर ले गया पीएम मोदी का रवैया : जयशंकर
हरियाणा व पंजाब में भी बरती जा रही सतर्कता
एचएमपीवी के मामले सामने आने के बाद राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। गुजरात के अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं वहीं हरियाणा व पंजाब भी मामलों को लेकर सतर्कता बनाए हुए हैं। बच्चों व बुजुर्गों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है।
जानिए क्या हैं लक्षण
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित रोगियों में कोविड-19 व ठंड लगने के लक्षण दिखते हैं। छोटे बच्चों पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है। 2 साल से कम आयु के बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ें : HMPV: मौसमी होते हैं सांसों के वायरल, सर्दियों में आते हैं काफी : डॉ. स्वामीनाथन