Maharashtra News: पुणे में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी गिरफ्तार

0
181
Maharashtra News: पुणे में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी गिरफ्तार
Maharashtra News: पुणे में अवैध रूप से रह रहे 21 बांग्लादेशी गिरफ्तार

Pune News, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव से अवैध तौर पर रह रहे 21 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार गिया गया है। आतंकवाद निरोधक शाखा (ATS) ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिले के रंजनगांव (Ranjangaon) एमआईडीसी के पास कारेगांव इलाके से उन्हें जाली भारतीय पहचान दस्तावेज रखने के आरोप में पकड़ा। इनमें चार महिलाएं, 15 पुरुषों और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी पैन और आधार कार्ड व वोटर आईडी रखी थी।

नकली पैन व आधार कार्ड मिले

सूचना देने वाले न बताया था कि पकड़े गए बांग्लादेशियों ने फर्जी पैन, आधार कार्ड व वोटर आईडी रखी थी। अधिकारियों पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन के तहत जब मामले की जांच की तो सामने आया कि 9 लोगों के पास नकली पैन व आधार कार्ड थे, जबकि एक के पास गुजरात की नकली वोटर आईडी थी।

24 अक्टूबर तक हिरासत में रखे गए

जांच के दौरान यह भी पता चला है कि गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशियों में कुछ बंगाल के रास्ते सीमा पार कर भारत में घुसे, वहीं अन्य ने समुद्र के रास्ते भारत में प्रवेश किया। पुणे (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक पंकज देशमुख ने बताया कि सभी बांग्लादेशियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 24 अक्टूबर तक हिरासत में भेज दिया है।

6 महीने से देश में रहे

इस दौरान भारत में उनके घुसने के कारणों, उनकी पृष्ठभूमि व यह भी जांच की जाएगी कि क्या वे किसी आतंकी संगठन से जुड़े हैं। अधिकारी आरोपियों के पास से मिले फर्जी दस्तावेजों का पता लगा रहे हैं कि ऐसे कागजात उन्हें कौन मुहैया करवा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उनके गैर-कानूनी प्रवास को सुविधा दायक किसने बनाया। शुरुआती जाचं में यह भी सामने आया है कि बांग्लादेशी बीते 6 महीने से देश में रहे हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वे यहां क्यों रह रहे हैं। पकड़े गए कुछ बांग्लादेशी श्रमिक गतिविधियों में लगे हैंै।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: कश्मीर में नया आतंकी संगठन टीएलएम सक्रिय, कर रहा आतंकियों की भर्ती