Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर दिल्ली में देर रात तक चली बैठक, मुंबई में बैठक के बाद फैसला कल

0
130
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर दिल्ली में देर रात तक चली बैठक, मुंबई में बैठक के बाद फैसला कल
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर दिल्ली में देर रात तक चली बैठक, मुंबई में बैठक के बाद फैसला कल
  • बैठक में मौजूद रहे महायुती के तीनों बड़े नेता 
  • शाह ने  फडणवीस को भेंट किया गुलदस्ता

Maharashtra CM Updates, (आज समाज), नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन व नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति को लेकर गुरुवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर घंटों बैठक चली। मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी मौजूद रहे। इस दौरान नए सीएम के साथ ही मंत्रिमंडल के बंटवारे पर भी बातचीत हुई। सूत्रों के अनुसार, महायुति की एक बैठक अब शनिवार मुंबई में होगी और इस दौरान मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा। बैठक में महायुती (बीजेपी-एनसीसी-शिवसेन) के तीनों बड़े नेता मौजूद थे। एनसीसी-मतलब, अजीत गुट और शिवसेना-मतलब, एकनाथ शिंदे गुट।

एक तस्वीर में साफ, किसे मिलेगी कमान

हालांकि बैठक की एक तस्वीर को सामने आई उससे साफ है कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता भेंट करते दिख रहे हैं और दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे खड़े हैं। तस्वीर में  अमित शाह और फडणवीस के चेहरे पर मुस्कान है, वहीं शिंदे उदास खड़े दिख रहे हैं। इससे साफ है कि महाराष्ट्र की कमान फडणवीस को मिलने वाली है। बता दें कि अब तक शिंदे सीएम रहे हैं और फडणवीस डिप्टी सीएम रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पदों से इस्तीफे दिए हैं। शिंदे पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो निर्णय लेंगे, उसका समर्थन करूंगा।

बैठक सकारात्मक रही : एकनाथ शिंदे 

एकनाथ शिंदे ने बैठक को सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा, बैठक सकारात्मक रही है। हमने इस दौरान नड्डा और अमित शाह से बात की। शिंदे ने बताया कि महायुति की एक बैठक शनिवार को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में होगी और उसमें नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति पर निर्णय जाएगा। बताया जा रहा है कि बीजेपी मराठा नेताओं पर भी विचार कर रही है। शिंदे ने बताया कि रविवार को बीजेपी के दो आॅब्जर्वर मुंबई जाएंगे और वे विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान करेंगे।

रात को ही मुंबई लौटे महायुति के तीनों नेता

सूत्रों के मुताबिक महायुति के तीनों बड़े नेता यानी देवेंद्र फडणवीस (भाजपा), एकनाथ शिंदे (शिवसेना) और अजीत पवार (एनसीपी) बैठक के लिए मुंबई से दिल्ली पहुंचे थे और मीटिंग के समापन होने पर तीनों रात को ही मुंबई लौट गए। शिंदे मौजूदा समय में महाराष्टÑ के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं। विधानसभा चुनावों में बीजेपी ताकतवर होकर उभरी है। पार्टी ने 288 सदस्यीय विधानसभा में अकेले 132 सीटें जीती हैं।

ये भी पढ़ें: DGP Conference: भुवनेश्वर में आज से शुरू होगा डीजीपी सम्मेलन, जम्मू एवं कश्मीर और खालिस्तान सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा