Maharashtra Naxalism: गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने की नागरिक की हत्या

0
57
Maharashtra Naxalism: गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने की नागरिक की हत्या
Maharashtra Naxalism: गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने की नागरिक की हत्या
  • शव के पास मिला पर्चा

Naxals Kill A Man in Gadchiroli, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में आज सुबह नक्सलियों ने एक नागरिक की हत्या कर दी। दक्षिण गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील के किएर गांव में यह वारदात। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें : Gujarat Bus Accident: डांग में गहरी खाई में गिरी बस, 5 तीर्थयात्रियों की मौत, 17 गंभीर

इस वर्ष जिले में पहली हत्या : एसपी

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (SP) नीलोत्पल (Niloptal) के अनुसार मारे गए नागरिक की पहचान सुखराम मडावी के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गला घोंटकर हत्या की गई है। एसपी ने यह भी कहा कि इस साल नक्सलियों द्वारा जिले में की गई हत्या का यह पहला मामला है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : PM Modi: प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा पर शुभकामनाएं

पुलिस की मुखबिरी का झूठा आरोप

नीलोत्पल ने बताया कि शव के पास मिले पर्चे में माओवादियों ने झूठा आरोप लगाया है कि वह पुलिस का मुखबिर था। पर्चे में नक्सलियों ने लिखा है कि सुखराम मडावी ने क्षेत्र में पेनगुंडा जैसे नए शिविर खोलने में पुलिस की मदद की थी और पुलिस को इसकी वह सूचना भी दे रहा था।

ये भी पढ़ें : Weather Updates: उत्तर भारत के मैदानों में सुबह-शाम फिर ठंड, लद्दाख व कश्मीर में हिमपात