Maharashtra Naxalism: गढ़चिरौली पुलिस ने सरेंडर करने वाले 48 नक्सलियों को दिलाया रोजगार

0
76
Maharashtra Naxalism: गढ़चिरौली पुलिस ने सरेंडर करने वाले 48 नक्सलियों को दिलाया रोजगार
Maharashtra Naxalism: गढ़चिरौली पुलिस ने सरेंडर करने वाले 48 नक्सलियों को दिलाया रोजगार

Surrendered Naxalites Get Jobs, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के प्रयास के तहत गढ़चिरौली पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले 48 नक्सलियों को जिले में हाल ही में स्थापित लॉयड्स मेटल्स इंडस्ट्री में रोजगार उपलब्ध करवाया है। यह पहल सरेंडर करने वाले नक्सलियों को समाज में एकीकृत करने, उन्हें पुनर्वास के लिए रोजगार व संसाधन प्रदान करने के व्यापक सरकारी प्रयास का हिस्सा है। हाल ही में हथियार डालने वाले नक्सलियों को लॉयड्स मेटल्स इंडस्ट्री में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है।

600 से अधिक नक्सली कर चुके हैं सरेंडर: एसपी

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल ने बताया कि 600 से अधिक नक्सली स्थानीय पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके हैं। प्रदेश सरकार ने आत्मसमर्पण नीति में 2014 के संशोधन के बाद से पुनर्वास प्रयासों को बढ़ावा दिया है। साथ ही हथियार डालने वाले नक्सलियों के लिए वित्तीय सहायता और रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं। गढ़चिरौली पुलिस ने इन पूर्व विद्रोहियों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है।

15-20 हजार रुपए मिलता है मासिक वेतन

एसपी नीलोत्पल के अनुसार जब उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को रोजगार देने के प्रस्ताव के साथ लॉयड्स मेटल्स इंडस्ट्री से संपर्क किया, तो कंपनी से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। उनकी शैक्षिक पृष्ठभूमि और कौशल का आकलन करने के बाद लॉयड्स मेटल्स इंडस्ट्री ने उन्हें प्रशिक्षण की पेशकश की और अंतत: उन्हें काम पर रख लिया। आज ये लोग विभिन्न भूमिकाओं में अपनी आजीविका कमाते हैं। कंपनी से उन्हें 15,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक मासिक वेतन मिलता है।

नक्सलियों  जीवन में आए परिवर्तन पर संतोष व्यक्त किया

मनीराम अटला नाम के पूर्व उच्च पदस्थ नक्सली ने 2019 में आत्मसमर्पण किया था। उन्होंने रोजगार पाने के साथ नए जीवन की शुरुआत पर खुशी व्यक्त की है। रमेश कटवो और साईनाथ पुंगती ने मनीराम अटला से पहले सरेंडर किया था। उन्होंने भी जीवन में आए परिवर्तन पर संतोष व्यक्त किया है।

एसपी नीलोत्पल ने इस बात पर जोर दिया कि प्राथमिक मिशन क्षेत्र से माओवाद का उन्मूलन कर लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार करना है। उन्होंने अन्य नक्सलियों से भी आगे आकर सरकार द्वारा चलाई जा रही सहायता प्रणालियों को अपनाने का आग्रह किया।

फडणवीस ने वितरित किए थे नौकरी पत्र

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही के घटनाक्रमों के बीच गढ़चिरौली का दौरा कर वहां परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। साथ ही सीएम ने पूर्व नक्सलियों को नौकरी पत्र और शेयर प्रमाण पत्र वितरित किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फडणवीस के इस महत्वपूर्ण कदम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने का राज्य सरकार का प्रयास काबिलेतारीफ है।

ये भी पढ़ें : Weather Update: घने कोहरे के कारण यूपी के हापुड़ में आपस में भिड़े कई वाहन, दिल्ली, हरियाणा-पंजाब में भी आफत बना घना कोहरा