Maharashtra Naxal News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 4 ईनामी नक्सली ढेर

0
262
Maharashtra Naxal News
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मुठभेड़ में 4 ईनामी नक्सली ढेर। 

Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Naxal News, मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आज सुबह हुई मुठभेड़ में चार ईनामी नक्सली मारे गए। राज्य की पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से गढ़चिरौली के जंगलों में छिपा है। इसी आधार पर चलाए गए सर्च आपरेशन के दौरान मुठभेड़ हुई।

मौके से कई हथियार बरामद

महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल सी-60 कमांडो और सीआरपीएफ के कमांडो ने गढ़चिरौली के जंगल में आपरेशन कर नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की। नक्सलियों और पुलिस के बीच काफी देर तक एनकाउंटर चला। पुलिस ने मौके से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। एके 47 राइफल समेत कई हथियार भी जब्त किए गए हैं। फिलहाल, पुलिस ने इन नक्सलियों की पहचान उजागर नहीं की है।

गढ़चिरौली सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका

पुलिस ने बताया कि मारे गए इन चारों नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। गौरतलब है कि गढ़चिरौली महाराष्ट्र का सबसे अधिक नक्सल प्रभावित इलाका है। इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.