Maharashtra Molesation Case: बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण को लेकर हुए बवाल के बाद आज स्थिति सामान्य

0
77
Maharashtra Molesation Case बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण को लेकर हुए बवाल के बाद आज स्थिति सामान्य
Maharashtra Molesation Case : बदलापुर में बच्चियों के यौन शोषण को लेकर हुए बवाल के बाद आज स्थिति सामान्य

Badlapur Sexual Exploitation Case, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो स्कूली बच्चियों के साथ यौन शोषण के विरोध में हुए बवाल के बाद इलाके में आज सुबह से हालात सामान्य हैं। एहतियातन रेलवे स्टेशन पर पुलिस तैनात कर दी गई है और ट्रेनों का सुरक्षित संचालन कराया जा रहा है। पुलिस ने अफवाहों पर लगाम लगाने के मकसद से कुछ दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

300 लोगों के खिलाफ FIR, 40 गिरफ्तार

विरोध प्रदर्शन और बवाल करने पर पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और 40 लोगों को गिरफ्तार किया हौ। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें कि स्कूली छात्राओं के यौन शोषण के विरोध में बीते कल रेल रोको प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान मध्य रेलवे की कुछ ट्रेनें बंद कर दी गईं थीं। दोपहर में प्रदर्शनकारी स्कूल पहुंचे और तोड़फोड़ की। उन्होंने पथराव भी किया जिसमें कुछ पुलिसकर्मी जख्मी भी हुए हैं।

10 घंटे बाद रेल सेवाएं बहाल

पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को हटाने के 10 घंटे बाद रेल सेवाएं बहाल की गईं। मध्य रेलवे के डीसीपी जीआरपी मनोज पाटिल ने कहा है कि अब स्थिति सामान्य है और सुचारू तौर पर ट्रेनों की आवाजाही भी हो रही है। कल जहां बवाल हुआ था वहां अब कोई धारा नहीं लगाई गई है। अफवाहें न फैलें इसलिए कुछ दिन के लिए इंटरनेट बंद रखा गया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बदलापुर पूर्व के एक नामी स्कूल में दो बच्चियों से हाल ही में यौन उत्पीड़न की वारदात सामने आई थी जिससे पूरे इलाके में रोष व्याप्त है। स्कूल टॉयलेट साफ करने वाले व्यक्ति अक्षय शिंदे पर बच्चियों से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।

पीड़ितों में से एक 4, दूसरी 6 साल की बच्ची

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ितों में से एक 4 वर्षीय और दूसरी छह साल की बच्ची है। 12 और 13 अगस्त को यह वारदात घटी थी। स्कूल ने लड़कियों के शौचालयों की सफाई के लिए कोई महिला कर्मचारी नियुक्त नहीं की थी। अक्षय शिंदे को 1 अगस्त, 2024 को टॉयलेट साफ करने के लिए अनुबंध के आधार पर स्कूल में भर्ती किया गया था। इसका फायदा उठाते हुए उसने कक्षाओं के दौरान 12 और 13 अगस्त की बच्चियों का यौन उत्पीड़न किया।