Maharashtra minister said penalty amount should be less, letter written to Gadkari: महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा जुर्माना राशि होनी चाहिए कम, गडकरी को लिखा पत्र

0
240

नई दिल्ली। देशभर में न्यू मोटर व्हेकिल एक्ट का खौफ हो गया है। लोगों के हजारों रूपए के चालान कट रहे हैं। कहीं तो वाहन की कीमत से ज्यादा के चालान कट रहे हैं तो उनके मालिक अपने जब्त वाहन को वापस लेने ही नहीं जा रहे हैं। अब महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने इसे लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री दिवाकर राओते ने पत्र लिखकर अपील की है कि नई जुमार्ना राशि पर पुनर्विचार किया जाए। मंत्री ने पत्र में लिखा है कि नए मोटर वाहन अधिनियम में निर्धारित जुमार्ना राशि काफी बढ़ गई है। सरकार से अनुरोध है कि अधिनियम में उपयुक्त संशोधन करके पुनर्विचार करें और उसे कम करें। बता दें कि नए नियम के तहत लागू चालान राशि को गुजरात सरकार ने कम किया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार की शाम को इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि नए नियम के तहत जहां हेलमेन न लगाने पर एक हजार रुपए का जुमार्ना है, इसे घटाकर गुजरात में पांच सौ रुपए का किया जा रहा है। इससे इतर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तो नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने से ही मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है।