Maharashtra: सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर मचे बवाल के बाद मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा

0
49
Maharashtra
Maharashtra: सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर मचे बवाल के बाद मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया कैबिनेट से इस्तीफा

Minister Dhananjay Munde Resigns, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा था। फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। धनंजय मुंडे राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं धनंजय मुंडे

धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड पर पिछले साल दिसंबर में हुई सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। बीड के पराली निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य धनंजय मुंडे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हैं, जिन्होंने 2023 में अपने चाचा शरद पवार से अलग होने पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का साथ दिया था।

पिछले साल चुनाव जीतने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल किया 

2024 के विधानसभा चुनावों में शरद पवार गुट के राजासाहेब देशमुख को हराकर बीड से जीतने के बाद, धनंजय मुंडे को राज्य के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। पिछली एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मुंडे अपने गृहनगर बीड जिले के संरक्षक मंत्री भी थे। इससे पहले, 2019 से 2022 तक उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में, उन्होंने सामाजिक न्याय और विशेष सहायता मंत्री के रूप में कार्य किया।

इस्तीफा देने का कारण स्वास्थ्य ठीक न होना भी : धनंजय मुंडे

धनंजय मुंडे ने इस्तीफा देने के बाद कहा, मेरी पहले दिन से मांग रही है कि संतोष देशमुख के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, सोमवार को जो तस्वीरें दिखीं उन्हें देखकर मैं बहुत दुखी हुआ। मुुंडे ने बताया कि मामले की जांच पूरी हो चुकी है और कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। न्यायिक जांच का भी प्रस्ताव दिया गया है। धनंजय मुंडे ने बताया कि चिकित्सा कारणों से के चलते भी मैंने कैबिनेट से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा, कुछ दिन से मेरी तबीयत ठीक नहीं है और डॉक्टरों ने मुझे कुछ दिन तक इलाज कराने की सलाह दी है।

सरपंच ने की थी जबरन वसूली रोकने की कोशिश की थी

संतोष देशमुख बीड के मासाजोग गांव के सरपंच थे। आरोप हैं कि नौ दिसंबर 2024 को जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जबरन वसूली का प्रयास किया जा रहा था और संतोष देशमुख ने इसे रोकने की कोशिश की थी। इस पर बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था। उसके बाद उन्हें प्रताड़ित किया गया था और बाद में उनकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें : Maharashtra: जालना में सो रहे मजदूरों के शेड पर उतारा रेत से लदा टिप्पर, 5 की मौत