- प्रथम दृष्टया सिलेंडर में हुआ विस्फोट
Maharashtra Fire, (आज समाज), मुंबई: नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक निमार्णाधीन सोसायटी में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग और पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस सोसायटी में आग लगी वह एपीएमसी मार्केट में अरेंजा कॉर्नर के पास है और बीती रात को आग लगी। यहां सिडको की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किफायती आवास का निर्माण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : PM Modi MP Visit: पीएम ने खुजराहो को दी करोड़ों की सौगात, अटल जी की 100वीं जयंती पर डाक टिकट, सिक्का जारी किया
आग पर सफलतापूर्वक काबू
अग्निशमन अधिकारी रोहन कोकाटे (Rohan Kokate) ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया। लपीजी रसोई गैस सिलेंडरों के कारण श्रमिकों की कॉलोनी में कई विस्फोट भी सुने गए। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है।अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि रात 9.20 बजे आग लगने के बाद सभी श्रमिकों को साइट से निकाल लिया गया था।
नुकसान का आकलन कर रहे अफसर
वाशी फायर स्टेशन के डिवीजनल ऑफिसर पुरुषोत्तम जाधव ने कहा, सिडको के निर्माण स्थल पर करीब 100 मजदूर कार्यरत हैं, जहां वे छोटे एलपीजी सिलेंडरों का उपयोग करके खाना बनाते हैं। प्रथम दृष्टया, एक सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग पूरे कैंप में फैल गई। आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, इसक आकलन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Uttarakhand Accident: नैनीताल जिले में खाई में गिरी बस, 4 लोगों की मौत, कई घायल