Maharashtra is paying the price for the negligence of the government: Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh: महाराष्ट्र सरकार की लापरवाही की कीमत चुका रहा पंजाब-मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह

0
383

अमृतसर। देश के तमाम राज्य कोविड-19 से जंग लड़ रहे हैंइसमे सबसे उपर महाराष्ट्र है जहां सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं पंजाब में भी कई मामले आने से स्थिति चिंताजनक हो गई है। वही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने महाराष्ट्रसरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया हैऔर महाराष्ट्र सरकार की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने आश्वासन दिया था कि नांदेड़ से वापस भेजे जाने वाले सभी तीर्थयात्रियों का परीक्षण किया गया है। लेकिन बाद में पता चला कि उन तीर्थयात्रियों की केवल जांच की गईथी कोविड-19 टेस्ट नहीं किया गया था। पंजाब सीएम ने कहा कि हम उनकी लापरवाही की कीमत चुका कर रहे हैं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि महाराष्ट्र (नांदेड़) और राजस्थान से आए प्रवासियों की बड़ी संख्या के कारण मामलों में तेजी आई है। अचानक एक ही दिन में इन राज्यों से लगभग 7000 लोगों ने पंजाब में प्रवेश किया। उनमें से कुछ लोगों की तो राज्य की सीमा में प्रवेश करते समय भी छींकने की खबरें आई थीं। तीर्थयात्रियों और प्रवासियों के साथ कुछ छात्र भी थे, जो वस्तुत: एक ही समय में आए थे और फिर हमने बाद में उनका परीक्षण किया तो उनमें से काफी लोग पॉजिटिव पाए गए। सबसे खराब बात तो यह रही कि उनमें से ज्यादातर में कोई लक्षण ही नहीं थे। नांदेड़ से लौटे 4200 लोगों में से 969 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से महज 23 लोगों में ही लक्षण थे।