नई दिल्ली। आखिरकार मुंबई के गृहमंत्री को अपनी कुर्सी गवांनी ही पड़ी। मुंबई केपूर्वपुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी देकर महाराष्ट्र के होम मिनस्टर के खिलाफ सीबीआईजांच की मांग की थी। आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने होम मिनिस्टर के खिलाफ लगेभ्रष्टाचार के आरोंपों की जांच सीबीआई को करने का आदेश दे दिया। जिसके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कोर्ट ने निर्णय का सम्मान करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पिछले दिनों महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर 100 करोड़ रुपये की वसूली करने का आदेश देने का सनसनीखेज खुलासा किया था। आज महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह इस्तीफा एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर हुई बैठक के बाद दिया। माना भी जा रहा था कि बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा सोमवार को दिए गए आदेश के बाद अनिल देशमुख से इस्तीफा लिया जा सकता है। देशमुख ने सोमवार दोपहर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले के बाद अनिल देशमुख ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की और अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई। इसके बाद, शरद पवार ने भी सहमति दे दी।
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…