Maharashtra Govt Budget 2024-2025, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र में अगामी अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले विधानसभा मानसून सत्र में पेश बजट में राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं। अजित पवार न बीते कल यानी 28 जून को सदन में साल 2024-2025 का बजट पेश किया, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की भी झलक साफ दिखी।
महिलाओं से लेकर किसानों व मजदूरों को लुभाने की कोशिश
बजट में महिलाओं से लेकर किसानों व मजदूरों को लुभाने की पूरी कोशिश की गई है। अजित पवार ने सदन में बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया। इसके अनुसार अब गरीब परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और साल में तीन सिलेंडर सहित किसानों के लिए कर्ज में राहत का ऐलान भी किया गया है, जिससे महिलाओं के चेहरे पर खुशी दिख रही है।
1,500 रुपए मासिक भत्ता देने के ऐलान पर महिलाएं खुश
अजित पवार ने बजट पेश करते हुए 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपए मासिक भत्ता देने वाली वित्तीय सहायता योजना का भी वादा किया है। इस पर राज्य की जनता बेहद खुश है। जल्द इस योजना को लागू भी कर दिया जाएगा। अजित पवार ने कहा, इस योजना पर वित्तीय साल में 46,000 करोड़ रुपए बजट खर्च होगा।
44 लाख किसानों के बिजली बिल माफ करने का ऐलान
राज्य में करीब 44 लाख किसानों को बिजली बिल का बकाया माफ करने की घोषणा कर दी है। साथ ही अजित पवार ने कहा कि फसल क्षति के लिए मुआवजे के तौर पर देय अधिकतम राशि पहले 25,000 रुपए थी। इसे बढ़ाकर अब दोगुना यानी 50,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।