एजेंसी,मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन अब तक संभव नहीं हो सका है। महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट जारी है। एक ओर एनसीपी प्रमुख शरद पवार कह चुके है कि हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे। भाजपा-शिवसेना को सरकार गठित करनी चाहिए। वहीं दूसरी ओर शिवसेना और भाजपा में गतिरोध समाप्त नहीं हो रहा है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी बातों पर अड़ी हुई हैं। महाराष्ट्र की इन उलझी हुई परिस्थतियों के बीच कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य हुसैन दलवई ने बुधवार को मुंबई में शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मुलाकात की। दलवई ने बाद में एजेंसी को कहा कि राउत के साथ उनकी चर्चा सकारात्मक रही और कांग्रेस तथा राकांपा को भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिये काम करना चाहिये। दलवई ने पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा था कि कांग्रेस को राज्य में सरकार गठन के लिये शिवसेना का समर्थन करना चाहिये। उन्होंने बुधवार को यहां शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यालय में राउत से मुलाकात की, जो करीब 30 मिनट तक चली।