Maharashtra Fire News: ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी भीषण आग

0
164
Maharashtra Fire News: ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी भीषण आग
Maharashtra Fire News: ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी भीषण आग

Fire Breaks InThane Mall, (आज समाज), ठाणे: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ठाणे में स्थित एक मॉल में भीषण आग लग गई है। घटना कासरवदावली इलाके की है। सूचना के बाद आग बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।

ये भी पढ़ें : NIA raids: आईएसआईएस कट्टरपंथ मामले में तमिलनाडु में 16 जगह एनआईए के छापे

प्यूमा के शोरूम में लगी थी आग

दमकल विभाग के अधिकारी नीलेश वेताल ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आग ठाणे के कासरवदावली इलाके में हाइपरसिटी मॉल की पहली मंजिल के प्यूमा शोरूम में आग लगी थी। घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है। आग की घटना में  फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्तृृत जानकारी का इंतजार है।

ये भी पढ़ें : 26/11 Mumbai Attacks: तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के लिए जल्द अमेरिका जा सकती है एनआईए की टीम 

ये भी पढ़ें : Uttar Pradesh: बागपत में ‘लड्डू महोत्सव’ के लिए बनाया मंच ढहा, सात श्रद्धालुओं की मौत