Maharashtra elections – Seats split between Shiv Sena and BJP, BJP on 150 seats, Shiv Sena will contest elections on 124 seats:महाराष्ट्र चुनाव-शिवसेना और भाजपा में हुआ सीटों का बंटवार, 150 सीटों पर भाजपा, 124 सीटों पर शिवसेना लड़ेगी चुनाव

0
242

एजेंसी,नई दिल्ली। महाराष्ट्र में अब तक भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं हो सकी थी। हालांकि दोनों ही पार्टियां लगातार बयान जारी कर रहीं थी कि वह गठबंधन में हैं और एक साथ विधान सभा चुनाव लड़ेंगी। शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन में कभी कोई ‘बड़ा भाई नहीं रहा। बता दें कि विधानसभा की 288 सीटों में से शिवसेना 124 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, आरपीआई और आरएसपी जैसे राजग के छोटे घटक दल 14 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि शेष 150 सीटों पर भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। शिवसेना को विधान परिषद में भाजपा के कोटे से दो सीटें मिलने की भी उम्मीद है।

प्रकाश जावडेकर ने कहा कि उन्होंने विश्वास जताया कि ये दोनों पार्टियां 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के आसन्न चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगी। जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा चौबीसों घंटे और सातों दिन (24/7) काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव खत्म होते ही, पार्टी ने अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। केंद्रीय मंत्री ने यहां पीटीआई मुख्यालय में समाचार एजेंसी के पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा, ” कांग्रेस दो महीने तक अपने अध्यक्ष का विकल्प तलाश नहीं कर पाई। इन दो महीनों में हमारे पास एक नया कार्यकारी अध्यक्ष था। हमने विशाल सदस्यता अभियान शुरू किया और आठ करोड़ सदस्य जोड़ इसे19 करोड़ सदस्य वाली पार्टी बनाया।