Maharashtra Assembly Elections, (आज समाज), मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही ‘एक हैं तो सेफ हैं’, का नया नारा दिया। इसके अलावा पीएम ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 की बहाली को लेकर जारी हंगामे के बीच कहा, कोई ताकत इसे वापस नहीं करा सकती है।

  • महा विकास अघाडी पार्टी पर भी साधा निशाना

हम एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे

धुले में पार्टी का नया नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’, देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, हम एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेस का काम तो लड़वाना है। कांग्रेस के लोग एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने राज्य की महा विकास अघाडी पार्टी पर भी निशाना साधा।

महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए न ब्रेक

पीएम ने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, और न ब्रेक हैं। ड्राइवर की सीट पर बैठने के लिए भी ये लोग आपास में झगड़ रहे हैं। मोदी ने प्रदेश के लोगों से वादा किया कि अगले पांच वर्ष में हम महाराष्ट्र को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र को जिस तरह के सुशासन की जरूरत है वह केवल महायुति की सरकार ही दे सकती है।

कांग्रेस दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ता नहीं देखना चाहती

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस एक जाति को दूसरी जाति से इसलिए लड़वा रही है, क्योंकि ये लोग दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों को कभी आगे बढ़ता नहीं देख सकती। कांग्रेस के लिए यह नई बात नहीं है, बल्कि यह इनका इतिहास है। स्वतंत्रता के दौरान कांग्रेस के समय बाबा साहेब अंबेडकर ने वंचितों और शोषित वर्ग को आरक्षण दिलाने के लिए काफी प्रयास किया था लेकिन पंडित नेहरू जी अड़े थे कि किसी सूरत में आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा। मोदी ने बताया कि काफी मुश्किलों के बाद बाबा साहेब पिछड़ों व दलितों के लिए आरक्षण का प्रावधान करवा पाए थे।

इंदिरा जी ने भी नेहरू जी वाला रवैया अपनाया

मोदी ने कहा कि पंडित नेहरू जी के बाद इंदिरा गांधी जी आईं और उन्होंने भी आरक्षण के मामले में नेहरू जी वाला रवैया ही अपनाया। इंदिरा जी का भी मकसद यही था कि किसी कीमत पर ओबीसी के साथ ही एससी और एसटी को भी प्रतिनिधित्व न मिल पाए।

पीएम ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, सोचें कि अगर आप अलग-अलग जातियों में टूट जाएंगे तो कितने कमजोर हो जाएंगे। उन्होंने कहा, इसलिए मैं कह रहा हंू- एक हैं तो सेफ हैं और हमें एक रहकर कांग्रेस के खतरनाक खेल को विफल करना होगा। ऐसा करेंगे तभी विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे। हमने ठाना हे कि हम विकास के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Vladimir Putin: भारत महान देश, वैश्विक महाशक्तियों में किया जाए शामिल