PM Modi Maharashtra Visit, (आज समाज), नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर राज्य के दौरे पर रहेंगे। वह सोलापुर, चिमूर और पुणे में आज चुनावी रैलियां करेंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री का चिमूर में जनसभा का कार्यक्रम है और शाम को लास्ट में पुणे में वह जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें : Maharashtra Elections: बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र, किसान, बेरोजगारी और बुजुर्गों व महिलाओं पर फोकस

एक सप्ताह में पीएम का तीसरा दौरा

गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में मोदी का राज्य का यह तीसरा दौरा है। आठ नवंबर को धुले और नासिक में उन्होंने चुनावी रैलियों को संबोधित कर प्रचार अभियान की शुरुआत की थी। बता दें कि बीजेपी और शिवसेना में बंटवारे के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है। पिछले बार के इलेक्शन में बीजेपी (अविभाजित) व शिवसेना (अविभाजित) दोनों ने 124-124 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। इस दफा महायुति ने 5 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी हैं।

288 विधानसभा सीटें

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस बार राज्य की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पिछली बार यानी 2019 के चुनाव में पार्टी ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था। वहीं अजित गुट ने 53 और शिंदे गुट इस बार 80 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। 20 नवंबर को एक ही चरण में महाराष्ट्र में वोटिंग होनी है।

बीजेपी चुनाव के बाद करेगी सीएम की घोषणा

राज्य के मौजूदा उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि प्रदेश के लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं तो यह कोई प्राब्लम नहीं है, बल्कि समाधान है। पर इसका यह मतलब नहीं है कि वह मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा था कि महायुति को सीएम का चेहरा घोषित करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एकनाथ शिंदे वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री हैं। सीएम की घोषणा चुनाव के बाद आलाकमान करेगी।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Elections: झारखंड को हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे : प्रधानमंत्री