Amit Shah Maharashtra Visit, (आज समाज), मुंबई: चुनाव आयोग द्वारा माननीयों के हेलीकॉप्टर या अन्य सामान की तलाशी लिए जाने को लेकर उठ रहे सवालों के बीच चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वॉड (Election Commission flying squad) ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हेलीकॉप्टर और बैग की तलाशी ली। मामला महाराष्ट्र के हिंगोली का है और अमित शाह ने खुद इसकी जानकारी दी है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है और प्रचार के लिए गृह मंत्री महाराष्ट्र के दौरे पर थे।
अमित शाह ने एक्स पर लिखा, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आज हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मेरे हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। उन्होंने कहा, बीजेपी राजय में शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में भरोसा करती है और चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए नियम सभी के लिए बराबर हैं। बीजेपी इलेक्शन कमीशन के नियमों का पालन करती है।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, बीजेपी के अलावा भी सभी राजनीतिक पार्टियों व नेताओं को निष्पक्ष चुनाव प्रणाली में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी अमित शाह के हेलीकॉप्टर की जांच की थी। बिहार के कटिहार में यह कार्रवाई की गई थी। बता दें कि इसी महीने 12 नवंबर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर व उनके बैग की दूसरी बार जांच की गई जिस पर विवाद हो गया था।
अधिकारियों की तरफ से निशाना बनाए जाने के आरोपों पर निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा था, मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत सभी राजनीतिक दलों के टॉप लीडर्स के हेलीकॉप्टर व विमानों की तलाशी ली जाती है। उन्होंने बताया कि पिछले चुनावों में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टरों व विमानों की भी तलाशी ली गई थी।
यह भी पढ़ें : Shraddha Murder: हत्यारोपी श्रद्धा के ब्वॉयफ्रेंउ आफताब पूनावाला को लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…
अदालत ने दोषी पर लगाया डेढ़ लाख रुपए जुर्माना Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: विधवा…