- अमित शाह और राहुल सहित कई नेताओं की हो चुकी है चेकिंग
Sharad Pawar News, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा नेताओं के बैग व हेलिकॉप्टर की जांच का सिलसिला लगातार जारी है। चुनाव अधिकारियों (EC Officials) ने आज पुणे जिले में बारामती हेलीपैड पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार का हेलिकॉप्टर व बैग चेक किया।
अवैध धन और प्रभाव के इस्तेमाल को रोकना मकसद
बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उद्धव ठाकरे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य प्रमुख नेताओं की भी इसी तरह की जांच की जा चुकी है। आयोग के मुताबिक जांच चुनावी प्रक्रिया में अवैध धन और प्रभाव के इस्तेमाल को रोकने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है। हालांकि इन उपायों ने राजनीतिक बहस छेड़ दी है, लेकिन चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है।
यह भी पढ़ें : Miss Universe 2024: डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर बनी मिस यूनिवर्स
जांच का एक वीडियो सामने आया
शरद पवार की जांच का एक वीडियो सामने आया जिसमें ईसी अधिकारी चॉपर से ब्राउन कलर का बैग निकालकर चेक करते दिख रहे हैं। हेलिकॉप्टर के बगल में शरद पवार भी खड़े दिख रहे हैं। पवार के एक सहयोगी ने बताया कि पवार सोलापुर में करमाला चुनावी रैली में भाग लेने के लिए जा रहे थे। जांच के बाद वह हेलीकॉप्टर से रैली के लिए रवाना हो गए। शनिवार को भी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने रायगढ़ में शरद पवार के हेलीकॉप्टर की जांच की थी।
यह भी पढ़ें : Lashkar Threats RBI: लश्कर का सीईओ बताकर रिजर्व बैंक को दी धमकी
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर व बैग की चेकिंग शनिवार को अमरावती में की गई। इसका भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें चुनाव आयोग के अधिकारी उनके हेलिकॉप्टर की जांच करते दिख रहे हैं और राहुल हेलिकॉप्टर के पास खड़े नजर आ रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के बैग की नासिक में जांच की गई है।
जांच मानक संचालन प्रक्रियाओं का हिस्सा : EC
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि बैग और हेलीकॉप्टर सहित ये जांच चुनाव प्रक्रिया के दौरान समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए की जाती है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह के निरीक्षण नियमित हैं और राजनीतिक नेताओं के आचरण की निगरानी करने और संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOP) का हिस्सा हैं।
अमित शाह के बैग की हिंगोली में जांच की गई थी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बैग की भी शुक्रवार को महाराष्टÑ के हिंगोली में चुनावी रैली से पहले जांच की थी।
गृह मंत्री ने जांच पर अपनी प्रतिक्रिया में ईसी की कार्रवाई के प्रति अपना समर्थन जताया था। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे नेताओं के बैग की जांच कर रहा है। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास करती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग के बाद विवाद
11 नवंबर को उद्धव ठाकरे के बैग की जांच के बाद यह मामला विवाद का कारण बन गया था। । उस समय ठाकरे की चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई थी और उसके तुरंत बाद लातूर में उनके बैग की फिर से जांच की गई थी। पिछले सप्ताह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य प्रमुख नेताओं पर भी इसी तरह की जांच की गई है।
यह भी पढ़ें : PM Modi In Nigeria: नाइजीरिया ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से नवाजा