Maharashtra Assembly Elections, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है और इससे पहले आज बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र (Sankalp Patra) जारी कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा सार्वजनिक किए गए संकल्प पत्र में पार्टी महिलाओं व बुजुर्गों के अलावा किसानों और बेरोजगार युवाओं पर फोकस करती दिख रही है।

बरसों से देश की अगुवाई कर रहा महाराष्ट्र

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महाराष्टÑ के किसानों के लिए कर्जमाफी व भावांतर योजना, युवाओं को 25 लाख नौकरियां, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए व स्किल सेंटर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, महाराष्ट्र हर क्षेत्र में बरसों से देश की अगुवाई कर रहा है।

महाराष्ट्र से शुरू हुए कई आंदोलन

अमित शाह ने कहा, महायुति ने आज गरीब कल्याण व किसान सम्मान के साथ ही विरासत का पुनरोत्थान करने और महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने का संकल्प लिया है। गृह मंत्री ने कहा, भक्ति और गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी इसी राज्य से शुरू हुए थे। शिवाजी ने गुलामी से मुक्ति आंदोलन की शुरुआत महाराष्टÑ से की थी। इसके अलावा समाजिक क्रांति की शुरुआत भी यहीं से हुई।

जेएंडके का जिक्र, कांग्रेस पर निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, देश स्वतंत्र होने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार भारत के संविधान के तहत मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण की है और यह अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद संभव हुआ है। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से एक बार फिर महायुति की सरकार को सेवा करने का मौका देने की अपील की। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, विपक्षी पार्टी राज्य की जनता से सोच-समझकर कोई वादा करे, क्योंकि ये लोग अपने वादे पूरे नहीं करते। हिमाचल प्रदेश, तेलंगान इसके उदाहरण हैं।

आरक्षण को लेकर जनता से सवाल

गृह मंत्री ने कहा कि उलेमाओें ने कांग्रेस ने अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने की मांग की है और कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है। उन्होंने जनता से पूछा, आप लोग क्या कांग्रेस के मंसूबे से सहमत हैं। क्या एससी-एसटी और पिछड़ों का आरक्षण लेकर मुसलमानों को दिया जाए? अमित शाह ने कहा, हमारे संविधान में धर्म के आधार पर रिजर्वेशन नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: बारामूला के सोपोर में 1 आतंकी ढेर, श्रीनगर व किश्तवाड़ में मुठभेड़