- ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से चुनाव हारने का आरोप
Maharashtra Polls 2024, (आज समाज), नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और इसमें मामले में वह चुनाव आयोग (EC) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। एनसीपी-शरद पवार के नेता प्रशांत जगताप ने मंगलवार को यह बात कही। उन्होंने बताया कि गठबंधन की तरफ से इसी शुक्रवार को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) में हेराफरी को लेकर शीर्ष अदालत में याचिका दायर की जाएगी।
विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर आयोजित बैठक में सुप्रीम कोर्ट जाने का निर्णय लिया। मीटिंग में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व सीमए अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : MP Kalyan Banerjee: कांग्रेस के नेतृत्व में ‘इंडिया ब्लॉक’ विफल, ममता को मिले कमान
राज्य में 20 नवंबर को हुए थे चुनाव
विपक्षी नेताओं का दावा है कि ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से वे इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हार गए। 20 नवंबर को राज्य में चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को आए नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति (बीजेपी-एनसीपी-शिवसेना) गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। कुल 288 विधानसभा सीटों में से उसने 230 से ज्यादा सीटें जीती हैं। मुख्य मुकाबला महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच था। एमवीए 288 में से केवल 46 सीटें जीत सकी है। कांग्रेस सिर्फ 16 सीटों पर सिमट गई।
पर्चियों के मिलान में कोई हेराफेरी नहीं : EC
दूसरी तरफ ईसी का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में EVM से VVPAT पर्चियों के मिलान में किसी तरह की कोई हेराफेरी सामने नहीं आई है। ईसी अधिकारियों ने मंगलवार को बताया मतगणना के दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 4 बूथों के की वीवीपैट पर्चियों की काउंटिंग की गई और इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है। सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों की 1400 से ज्यादा वीवीपैट यूनिटों की पर्चियों का आपस में मिलान किया गया था।
शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर जताया था विरोध
बता दें कि विपक्षी राजनीतिक दलों के विधायकों ने परिणाम में हेराफेरी को लेकर विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर विरोध जताया था। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि मतदान के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की गई और वीवीपैट की पर्चियों से मतों का मैच नहीं हो रहा है। चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक महाराष्ट्र के 31 जिलों की 95 सीटों के 104 प्रत्याशियों ने ईसी से ईवीएम व वीवीपैट पर्चिचां मैच करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ें : UP Accident: हाथरस में ट्रक-वैन के बीच टक्कर में एक ही गांव के 7 लोगों की मौत