Maharashtra Election Voting Live: तीन बजे तक 45.53 फीसदी वोटिंग

0
267
Maharashtra Election Voting Live: तीन बजे तक 45.53 फीसदी वोटिंग
Maharashtra Election Voting Live: तीन बजे तक 45.53 फीसदी वोटिंग
  • बीजेपी और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकताओं में मारपीट
  • 288 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से चल रहा मतदान

Today Voting in Maharashtra, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र में दोपहर तक मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही है जिस पर केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ने चिंता जताई है। तीन बजे तक राज्य में 45.53 फीसदी मतदान रिकार्ड किया गया। इसमें गढ़चिरौली में सबसे अधिक 63 प्रतिशत और मुंबई सिटी में सबसे कम 39.34 फीसदी मतदान हुआ है। कुछ जगहों पर मारपीट की भी खबरें हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी और कलाकार मतदान में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बता दें कि आज राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है। शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगै। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें : By Elections: पंजाब सहित 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर भी हो रहा आज मतदान

फर्जी मतदान का आरोप, कैश कांड पर तावड़े

सूत्रों के अनुसार धुले में वंचित बहुजन अघाड़ी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने शिरडी में धुले की एक युवती द्वारा फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया है। कैश कांड को लेकर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले मेरे पास 5 करोड़ रुपए होने का सबूत दें।

चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आयोग ने 60 लाख रुपए जब्त किए हैं। एक अधिकारी के मुताबिक गडचंदूर में एक घर पर रेड के दौरान कैश और कुछ अभियान सामग्री जब्त की गई है। नासिक में वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल और शिवसेना के उम्मीदवार सुहास कांदे के बीच वोटरों की पहचान को लेकर झड़प होने की खबर है ।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Voting Update: सुबह 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग दर्ज

वोटिंग कम होना अच्छी बात नहीं : अठावले

मतदान कम होने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, राज्यों में वोटिंग कम होना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा, कम से कम 80 से 90 फीसदी तक वोटिंग होनी चाहिए। अठावले ने सभी मतदाताओं कहा कि पांच वर्ष में एक बार इलेक्शन आता है और सभी परिवार सहित मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा, मेरा चुनाव आयोग से आग्रह है कि 1000 लोगों के बूथ में बहुत ज्यादा लंबी कतारें लगती हैं, इसलिए ऐसी जगह पर 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाना चाहिए।अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने भी हर किसी से मतदान करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : PM Modi in Guyana: मेयर ने प्रधानमंत्री मोदी को सौंपी जॉर्जटाउन शहर की चाबी