Maharashtra Crime: मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर में नर्सरी स्कूल की दो बच्चियों से छेड़छाड़ पर बवाल

0
58
Maharashtra Crime मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर में नर्सरी स्कूल की दो बच्चियों से छेड़छाड़ पर बवाल
Maharashtra Crime : मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर में नर्सरी स्कूल की दो बच्चियों से छेड़छाड़ पर बवाल

Two Nursery School Girls Molested  In Badlapur, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले में दो बच्चियों से छेड़छाड़ पर बवाल मच गया है। वारदात बदलापुर इलाके के एक स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ हुई है। गुस्साए अभिभावकों और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आज पूरे जिले में जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। स्कूल में तोड़फोड़ भी की और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

स्कूल के स्वीपर ने ही की छेड़छाड़

वारदात 14 अगस्त की है और स्कूल के स्वीपर ने ही बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की है। वारदात के बाद 5 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया गया था। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि स्कूल ने एफआईआर दर्ज कराने में मदद नहीं की थी।

आरोपी गिरफ्तार, कई ट्रेनें जगह-जगह रुकीं

बताया गया पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन अभिभावकों के दबाव में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बदलापुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से उत्तर प्रदेश और बिहार से आने वालीं कई ट्रेनें अलग-अलग जगह रुकी हुई हैं। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने हवाई फायरिंग की है।

प्रिंसिपल, अध्यापक व लेडी अटेंडेड सस्पेंड

स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल, अध्यापक व लेडी अटेंडेड को सस्पेंड कर दिया है, जहां वारदात हुई थी, वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। पुलिस स्कूल के और भी कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान अक्षय शिंदे के रूप में हुई है, जो एक थर्ड पार्टी कंपनी के जरिए स्कूल में बतौर सफाईकर्मी काम करता था।