Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Crime, मुंबई: महाराष्ट्र के एक मंत्रालय को आतंकी हमले की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी की पहचान किशनचंद खेमानी के रूप में हुई है और वह 61 साल का है। उसने कल रात को फोन पर कहा था कि एक दो दिन में मंत्रालय पर आतंकी हमला होगा।
आज अदालत में पेश किया जाएगा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि पिछले महीने भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जब एक व्यकित ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन करके धमकी दी थी कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले की तरह ही एक और आतंकी हमला होने वाला है।
सीमा को वापस भेजने की कर रहा था मांग
आरोपी ने कहा कि अगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान नहीं भेजा गया तो मुंबई में आतंकी हमला होगा। उसने कहा था कि इस हमले की जिम्मेदार मुंबई और उत्तर प्रदेश की सरकार होगी। जांच में पता चला कि फोन कॉल एप के द्वारा की गई थी।
यह भी पढ़ें :
- Gyanvapi Update: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज पांचवां दिन, टीम ने शुरू किया काम
- 8 July Weather: दिल्ली में एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं, बिहार में भारी बारिश का अनुमान
- Nuh Communal Violence: हाईकोर्ट ने नूंह में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगाई
Connect With Us: Twitter Facebook