Maharashtra Crime: बदलापुर के बाद अकोला में 6 स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, टीचर पर आरोप

0
76
Maharashtra Crime बदलापुर के बाद अकोला में 6 स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, टीचर पर आरोप
Maharashtra Crime : बदलापुर के बाद अकोला में 6 स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़, टीचर पर आरोप

Maharashtra Akola News, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के बदलापुर में 2 स्कूली बच्चियों के साथ यौन शोषण उत्पीड़न का मामला अब थमा नहीं और इस बीच राज्य में ऐसी एक और वारदात सामने आ गई है। अब अकोला में काजीखेड़ के जिला परिषद स्कूल के टीचर प्रमोद मनोहर पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

शिकायत पर आरोपी अध्यापक गिरफ्तार

आठवीं में पढ़ने वाली 6 छात्राओं से आरोपी टीचर प्रमोद मनोहर ने बदसलूकी की है। आरोप है कि वह छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाता था और गलत तरीके से छूता था। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल प्रिंसिपल रवींद्र समदुर की प्रतिक्रया

स्कूल के प्रिंसिपल रवींद्र समदुर ने कहा, पिछले कल स्कूल में एक कार्यक्रम था और प्रोग्राम खत्म होने के बाद टीचर 7-8 कक्षा की छात्राओं से मिलने गए थे। प्रिंसिपल के अनुसार पांच से छह लड़कियों ने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने कहा, इससे पहले ऐसी घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

चार माह से छेड़छाड़ कर रहा था आरोपी

छात्राओं ने बताया कि बीते 4 महीने से यह चल रहा है। छात्राओं ने मंगलवार को अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया था। इसके बाद गुस्साए माता-पिता यूराल पुलिस के पास पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी पर पाक्सो का मामला दर्ज : एसपी

अकोला के एसपी बच्चन सिंह ने बताया, पुलिस को टीचर प्रमोद मनोहर के खिलाफ 6 स्कूली लड़कियों से छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी और हमने तुरंत आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़कियों के बयान दर्ज किए गए हैं और आरोपी के खिलाफ पॉक्सो का केस दर्ज किया गया है।