Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Congress, मुंबई: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत के बाद कांग्रेस भी अलर्ट हो गई है। विपक्षी पार्टी ने नेता विपक्ष के पद पर अपना दावा ठोक दिया है और इस मसले पर चर्चा के लिए आज बैठक बुलाई है। बता दें कि महाराष्ट्र में हाल तक एनसीपी नेता अजित पवार नेता विपक्ष का पद संभाल रहे थे, लेकिन वह पार्टी के अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं और उसके बाद नेता विपक्ष का पद खाली है।

बैठक में  कांग्रेस सचिव एचके पाटिल भी रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र कांग्रेस द्वारा आज बुलाई गई बैठक में नेता विपक्ष के नेता के नाम पर चर्चा होने की सुगबुगाहट है। कांग्रेस सचिव एचके पाटिल भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे। बता दें कि अजित पवार के शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने के बाद जितेंद्र अव्हाड को नेता विपक्ष नियुक्त किया है। हालांकि शरद पवार ने सोमवार को कहा कि नेता विपक्ष पद पर कांग्रेस का दावा सही है।

कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बाला साहेब थोराट ने कहा कि एनसीपी अब केवल अपनी पार्टी के नेता विपक्ष को नियुक्त कर सकती है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज च्वहाण ने कहा, शरद पवार के साथ कितने एमएलए हैं, ये तय होने के बाद नेता विपक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा।

नेता विपक्ष के पद के लिए यह है नियम

बता दें कि नंबरों के मामले में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी को नेता विपक्ष का पद मिलता है। एनसीपी के 53 विधायक हैं, वहीं कांग्रेस के 45 विधायक हैं। अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी में अब विधायकों की संख्या घटकर 44 रह गई है। इनमें से भी कई के अजित पवार के साथ जाने की चर्चा है। ऐसे में कांग्रेस महाराष्ट्र की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है। जिसके बाद पार्टी ने नेता विपक्ष पद पर अपने नेता को नियुक्त करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook