मुंबई। भारत में क्रिकेट को लोग बहुत महत्व देते हैं। इस खेल की दीवानगी लोगों में इतनी है कि वह सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान मानते हैं। तेदुंलकर पूर्व राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा कम कर दी है। पहले सचिन को एक्स कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। जबकि सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और वर्ली के विधायक आदित्य ठाकरे की सुरक्षा जेड श्रेणी में तबदील कर दी गई है। पहले उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी। यह निर्णय राज्य सरकार ने हाईप्रोफाइल लोगों की सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया है। एक अखबार ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि एक्स कैटेगिरी में सचिन के पास हर समय एक पुलिस कांस्टेबल तैनात रहता था। हालांकि अब उन्हें भी पुलिस एस्कॉट मिल सकता है। भाजपा नेता एकनाथ खड़से को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है लेकिन उनके एस्कॉट को हटा दिया गया है। दूसरी ओर यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की सुरक्षा कम की गई है और उन्हें जेड प्लस से अब एक्स सुरक्षा में तबदील कर दिया गया है। वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम की जेड प्लस की सुरक्षा घटाकर वाई श्रेणी कर दी गई है। समाजसेवी अन्ना हजारे की सुरक्षा बढ़ाते हुए सरकार ने वाई से जेड श्रेणी कर दी गई है। गौरतलब है कि यह सुरक्षा कम करने या बढ़ाने का निर्णय एक समिति द्वारा लिया जाता है जो प्रत्येक तीसरे महीने खतरे का आकलन करती है। समिति द्वारा इंटेलिजेंस एजेंसियों और पुलिस थानों से मिले जानकारी के आधार पर सुरक्षा घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि समिति ने 97 लोगों को मिली सुरक्षा की समीक्षा की है। 29 लोगों की सुरक्षा में कटौती की गई है, जबकि 16 लोगों की सुरक्षा हटा दी गई है।