Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra CM Eknath Shinde, मुंबई/नई दिल्ली: महराष्ट्र में सियासी संकट के बीच अपने इस्तीफे की अटकलों पर राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। दूसरी तरफ गुरुवार को शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। इस दौरान नेताओं ने शरद पवार पर भरोसा जताया। उधर, अजित पवार ने इस मीटिंग को गैरकानूनी बता दिया।
- इस्तीफे की अटकलों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने दी प्रतिक्रिया
अफवाह है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं : शिंदे
एकनाथ शिंदे ने अपने इस्तीफे की खबरों को अफवाह बताते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) हमारे विधायकों के बीच अशांति की अफवाह फैला रही है। उन्होंने कहा, यह अफवाह है कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे साथ पीएम मोदी और अमित शाह की ताकत है। उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार की सरकार में एंट्री से पार्टी विधायकों में किसी तरह का असंतोष नहीं है।
हमने विकास के कई काम किए हैं और अजित ने विकास का साथ दिया
गौरतलब है कि अजित की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री के बाद कहा जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। सीएम ने खुद जवाब देकर ऐसे कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने महाराष्ट्र में विकास के कई काम किए हैं और अजित ने विकास का साथ दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि विकास हुआ है। अजित ने पीएम मोदी में विश्वास दिखाया है। राज्य में डबल इंजन की सरकार विकास के काम कर रही है, इसलीए अजित हमारे साथ आए हैं। भविष्य में भी तेजी से काम होगा। बता दें कि बुधवार को शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) नेता संजय राउत ने कहा था कि कुछ दिन में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदल दिया जाएगा।
अजित और शरद पवार गुट ने बुधवार को किया था शक्ति प्रदर्शन
अजित और शरद पवार गुट ने बुधवार को ही मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया था। दोनों गुटों की अलग-अलग बैठक हुई थी। अजीत गुट की बैठक में पार्टी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार गुट की बैठक में कुल 16 विधायक उपस्थित रहे। चार विधायक दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे। एक विधायक नवाब मलिक जेल में हैं।
कार्यकारिणी की बैठक में पोस्टर से अजित-प्रफुल्ल पटेल गायब
शरद पवार के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली पहुंचने से पहले गुरुवार को राजधानी में लगे वे पोस्टर हटा दिए गए, जिनमें अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के फोटो लगे थे। दिल्ली में नए पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें अजित-प्रफुल्ल पटेल नहीं दिखे। कुछ पोस्टर ऐसे भी थे, जिनमें कटप्पा के बाहुबली को मारने का सीन था। इसमें लिखा गया है कि गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी। बता दें कि पांच जुलाई को शरद पवार को हटाकर अजित पवार खुद एनसीपी के अध्यक्ष बन गए थे।
यह भी पढ़ें :
- Karnataka Theft News: चोरों ने किसान को लगाया चूना, खेत से उड़ाए 2.5 लाख के टमाटर
- UK Government: भारतीय दूतावास पर हमला बर्दाश्त नहीं, खालिस्तानियों ने दी है घेराव की धमकी
- Seedhi Piss Case: सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत के पैर धोए, आरती उतारी व माफी मांगी
Connect With Us: Twitter Facebook