- बुखार के चलते गृहनगर चले गए थे शिंदे
Maharashtra New Govt., (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन से नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बना सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है। कार्यवाहक मुख्मयंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में विभागों के बंटवारे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने वाली खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते आज अपने गृहनगर सतारा में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर कहा, मैंने बीजेपी नेतृत्व को बगैर किसी शर्त समर्थन दिया है और मैं भाजपा आलकमान के हर फैसले का समर्थन करूंगा। शिंदे का यह बयान सहयोगी दल भाजपा के लिए बड़ी राहत है।
की थी गृह मंत्रालय की मांग, नहीं मिला
एकनाथ शिंदे का यह बयान उन खबरों के बीच आया है, जिनमें बताया जा रहा था कि सहयोगी दल बीजेपी ने कथित तौर पर उन्हें गृह मंत्रालय देने से इनकार कर दिया है। महायुति की सहयोगी पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) ने शनिवार को नए मंत्रिमंडल में गृह मंत्रालय दिए जाने की आधिकारिक मांग की थी।
भगवा पार्टी कल तय करेगी सीएम का नाम : शिंदे
शिंदे ने कहा, मुझे पार्टी से कोई नाराजगी नहीं हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि नए मुख्यमंत्री का नाम भगवा पार्टी कल तय करेगी। शिंदे ने सतारा जाने की वजह का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा, वह बुखार के चलते अस्वस्थ थे और इसी वजह से गृहनगर चले गए थे। कार्यवाहक सीएम ने कहा, अब वह ठीक हैं और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
ढाई साल के कार्यकाल में नहीं ली कोई छुट्टी
एकनाथ शिंदे ने कहा, व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बाद मैं आराम करने के लिए सतारा आ गया था। लोग मुझसे मिलने के लिए यहां आते रहते हैं। उन्होंने कहा, मैंने सीएम के तौर पर अपने ढाई साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली। इसी कारण मैं बीमार पड़ गया।
स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे हमारी सरकार के काम
कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा, महायुति के तीनों सहयोगी दलों के बीच अच्छी समझ है और सीएम उम्मीदवार का फैसला सोमवार को किया जाएगा। उन्होंने कहा, पिछले 2.5 वर्षों में हमारी सरकार के काम को इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। यही वजह है कि लोगों ने हमें ऐतिहासिक जनादेश दिया है और विपक्ष को विपक्ष का नेता चुनने का मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: UP News: अलीगढ़ में दौड़ लगते हुए 14 वर्षीय लड़के की हार्ट अटैक आने से मौत