Maharashtra-BJP-Shiv Sena will follow the formula of 50-50- Sanjay Raut: महाराष्ट्र-भाजपा-शिवसेना 50-50 के फॉमूर्ले पर चलेंगे- संजय राउत

0
267

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा सत्ता दोबारा हासिल करने जा रही है। अब तक आए सभ्ी रुझानों से साफ हो गया है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन दोबारा सत्त्ता पर काबिज होने जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को बयान दिया कि अगली सरकार उनकी पार्टी और भाजपा की होगी तथा चुनाव पूर्व निर्धारित ’50-50′ के फॉमूर्ले पर काम होगा। हालांकि इस बार एनसीपी और कांग्रेस की स्थिति बहुत अच्छी है। लेकिन एनसीपी नेता शराद पवार ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह शिवसेना के साथ नहीं जाएगें। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना सरकार बनाएंगी।” सरकार बनाने के लिए शिवसेना के राकांपा और कांग्रेस से मिलने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ”नहीं, हमने भाजपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। हम उसके साथ ही चलेंगे। पहले से तय 50-50 के फॉमूर्ले में कोई परिवर्तन नहीं होगा।”उन्होंने कहा कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फॉमूर्ला क्रियान्वित करने पर बातचीत करेंगे।