Maharashtra BJP: पीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, नमो ऐप से हुए मुखातिब

0
162
Maharashtra BJP: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, नमो ऐप से हुए मुखिातिब
Maharashtra BJP: पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, नमो ऐप से हुए मुखिातिब
  • 20 नवंबर को है विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 

Maharashtra Assembly Elections, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले आज महाराष्ट्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा। पीएम प्रदेश के पार्टी कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के जरिये मुखातिब हुए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अगले सप्ताह 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं और इससे पहले मोदी ने बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगाने को कहा है। उन्होंने  महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी महा विकास आघाडी (एमवीए) पर निशाना साधा। पीएम ने आरोप लगाया कि एमवीए झूठ फ़ैलाने का काम करती है।

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम’

प्रधानमंत्री ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के पार्टी वर्कर्स से आनलाइन जुड़े थे। उन्होंने बीजेपी  कार्यकर्ताओं को अपना प्रतिनिधि बताया। पीएम ने कहा कि बीजेपी  कार्यकर्ता युवाओं, किसानों और महिलाओं की बूथ लेवल पर बैठकें करके पार्टी की अगुवाई वाली सरकार की योजनाओं के वीडियो प्रसारित करें और उन्हें इन स्कीम्स से अवगत करवाएं। इसके अलावा बीजेपी वर्कर्स वोटरों के बीच पार्टी के मैसेज का प्रचार करने के लिए डॉक्टर आदि के पेशे से जुड़े लोगों को साथ जोड़ें।

हर घर तक पहुंचाना होगा संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा, बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को जितवाने के लिए हर घर तक संदेश पहुंचाना होगा। कार्यकर्ता विपक्ष (एमवीए) के झूठ को लेकर वोटरों को जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा, मैं चुनाव प्रचार के दौरान महाराष्ट्र के जिस भी क्षेत्र में गया, अपने कार्यकर्ताओं को मैंने कड़ी मेहनत करते देखा।

महायुति को फिर सत्ता में चाहती है  जनता

्रपीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि राज्य में बीजेपी नीत महायुति सरकार अगले 5 साल तक सत्ता पर बनी रहे। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार महाराष्टÑ में समाज के हर वर्ग को मजबूत बनाने का लगातार प्रयास कर रही है। यहां की जनता इस सरकार पूरी तरह खुश है। मोदी ने कहा, राज्य के जिस भी हिस्से में हूं, मैंने लोगों में महायुति सरकार के प्रति ऐसा प्यार देखा है।

महायुति सरकार के प्रयासों की सराहना

मोदी ने यह भी कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली मेहायुति सरकार राज्य में मराठी गौरव को बढ़ाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है और भविष्य में भी करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने राज्य में हर वर्ग को सशक्त बनाने के महायुति सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महायुति सरकार का काम करने तरीका पिछली अघाड़ी सरकार से बिल्कुल अलग है।

यह भी पढ़ें : Jhansi Hospital Blaze: पीएम मोदी ने किया मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख देने का ऐलान