नईदिल्ली। महराष्ट्रइस समय कोरोना संक्रमण के मामलों से जूझ रहा है। यहां कोरोना संक्रमण की वजह से हजारों की संख्या में लोग अस्पतालों में हैं। रोज ही महाराष्टÑ में हजार से उपर नए मामले सामने आ रहे हैं। अब महाराष्टÑ के लिए एक और मुसीबत दस्तक दे रही है। एक और प्राकृतिक आपदा महाराष्टÑ को घेर सकती है। चेतावनी जारी की गई है कि बुधवार यानि तीन जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्गआ सकता है। मौसम विभाग की ओर से मुंबई और आस-पास के जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है और साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने पालघर तटीय इलाकों पर टीमों को तैनात किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की है और राज्य की तैयारियों का जायजा लिया। मौसम विभाग ने बताया कि तीन जून की शाम तक चक्रवात निसर्ग उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों पर दस्तक दे सकता है। एनडीआरएफ प्रमुख जनरल एसएन प्रसाद ने कहा- एनडीआरएफ टीमें दोनों राज्यों में तैनात है। महाराष्ट्र में 10 टीम और गुजरात में 11 टीम तैनात है। गुजरात ने पांच और टीमों की मांग की है इसलिए हम पंजाब से इन्हें बुलवा रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा कि निसर्ग पंजिम के दक्षिण पश्चिम में 360 किमी. दूर है, मुंबई के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 670 किमी. दूर और सूरत के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 900 किमी. दूर है।