आज समाज डिजिटल, मुंबई, (Maharashtra Accident News): महाराष्ट्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। एक एसयूवी चालक ने 17 महिलाओं को कुचल दिया, जिनमें से पांच की मौत हो गई है और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर कल देर रात पुणे शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर शिरोली गांव के पास हुआ।
दो महिलाओं की मौके पर ही मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा एसयूवी कार से हुए हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बा दआरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया और अब तक उसका पता नहीं चला है। पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
रसोइया का काम करती हैं सभी हताहत, घर लौट रही थीं
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सभी महिलाएं रसोइया का काम करती हैं और सोमवार रात करीब 11 बजे वे एक कार्यक्रम से अपना काम खत्म करके घर लौट रही थीं। सभी पुणे की बस से खरपुड़ी फाटा पर उतरी थीं। इसी दौरान पुणे की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एसयूवी ने महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें – तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 36000 पार
यह भी पढ़ें – नीलामी में 7.70 करोड़ से ज्यादा में बिकी सदी से ज्यादा पुरानी दुर्लभ बाइक