Maharashtra Accident: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 12 लोगों की मौत, 23 घायल

0
176
Maharashtra Accident
ट्रक को टक्कर मारने के बाद क्षतिग्रस्त मिनी बस का अगला हिस्सा।

Aaj Samaj (आज समाज), Maharashtra Accident, मुंंबई: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे पर वैजापुर के पास आज तड़के तेज रफ्तार एक मिनी बस के ट्रक के साथ टकराने के कारण 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार बस मे 35 लोग सवार थे। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार देर रात 12.30 से 1 बजे के बीच जिले के वैजापुर तहसील में स्थित जांबरगांव टोल प्लाजा के आसपास हुई।

मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं व एक अन्य व्यक्ति

वैजापुर पुलिस निरीक्षक श्यामसुंदर कवथले ने बताया कि तीर्थयात्री बुलढाणा जिले में सैलानी बाबा की दरगाह में दर्शन करने के बाद नासिक के इंदिरानगर स्थित अपने घर वापस जा रहे थे। उन्होंने बताया कि  घायलों में से छह को वैजापुर स्थित उप-जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अन्य 17 को छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर किया गया है। मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। ये सभी रिश्तेदार थे। हादसे के बाद, आसपास के गांवों के लोग पीड़ितों को बचाने के लिए दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की।

बस चालक के सिर में लगी चोट, गंभीर

बस चालक के सिर में चोट लगी है और करिश्मा ही हुआ कि वह बच गया है। उसे जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है उसकी हालत थोड़ी नाजुक है और अभी भी होश में रहते हुए, उसने अपने प्रारंभिक बयान में दावा किया है कि उसने अचानक कुछ फीट की दूरी पर एक ट्रक को देखा और इससे पहले कि वह ब्रेक लगा पाता, बस ट्रक से जा टकराई।

ट्रक को आरटीओ या हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने रोका था

कहा जा रहा है कि ट्रक को कथित तौर पर आरटीओ या हाईवे ट्रैफिक पुलिस ने रोका था, जिसके कारण मिनी बस उससे टकराई। छत्रपति संभाजीनगर ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने कहा, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा, हमने इस रिपोर्ट की पुष्टि के लिए जांच के आदेश दिए हैं कि ट्रक को आरटीओ या पुलिस ने रोका था। ट्रक ड्राइवर के बयान से हमें इस हादसे पर और अधिक स्पष्टता मिलेगी।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.