Maharashtra Accident: बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 35 श्रद्धाल घायल

0
88
Maharashtra Accident
Maharashtra Accident: बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 35 श्रद्धाल घायल

Road Accident In Buldhana, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस और खड़े ट्रक के बीच टक्कर होने से 35 लोग घायल हो गए। श्रद्धालुओं से भरी बस नासिक से शिरडी जा रही थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज यह हादसा हुआ। 35 में से 10 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिविल अस्पताल में 10 मरीज भर्ती : डॉक्टर

सिविल अस्पताल के जनरल सर्जन डॉक्टर अनंत मगर ने कहा कि बुलढाणा सिविल अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं। उन्होंने पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु देव दर्शन के लिए नासिक और शिरडी जा रहे थे, तभी उनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

ये भी पढ़ें : Maharashtra Fire News: ठाणे के हाइपरसिटी मॉल में लगी भीषण आग

तीन लोगों की हालत गंभीर

मलकापुर ग्रामीण पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप काले ने भी बताया कि आंध्र प्रदेश के श्रद्धालु देव दर्शन के लिए नासिक और शिरडी जा रहे थे तभी हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि 3 लोगों की हालत गंभीर है। जांच चल रही है।

16 अप्रैल को केरल में हुआ था हादसा

16 अप्रैल को केरल में भगवान अयप्पा के भक्तों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 40 वर्षीय मारुति हरिहर की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना केरल के पथानामथिट्टा जिले में एरुमेली के पास कनमाला गांव में हुई। बस में सवार श्रद्धालुओं की संख्या 42 बताई गई थी।

ये भी पढ़ें : Maharashtra: मुंबई के धारावी में एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग